क्या होती है आजादी
परमात्मा कबीर जी के दृष्टिकोण से आजादी क्या है?????
काल कसाई की कैद में रहकर आजादी का जश्न कैसे मना सकते है, दुख के समंद्र में घिरा अगर कोई खुशी मनाए तो उसे यही कहेंगे । पागल और दूसरा महाशराबी।
जब मनुष्य इस दुखालय में तरह तरह के त्योहार मनाता हैं , उछल कूद नाच गाना कररता है तो
काल भी ये सब देखकर हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा होगा ।और वो हमारा असली बाप परमपिता परमात्मा वो क्या सोच रहा होगा?
उसे हमारी इस नादानी पर कितना आश्चर्य हो रहा होगा?
कि मेरे बच्चे इस काल कसाई की कैद में है, जिसका ये नही पता की कब, किसको, किस समय उठा ले और खा जाये और ये नादान उसके पिंजरे में त्योहारों का जश्न मना रहे है, या शासक बदल जाने को ही आजादी समझ बैठे।
हमारे लिए कितने शर्म की बात की है वो परमात्मा चारो युगों में हमे आजाद करवाने के लिए आता है, हमारी आजादी के लिए कितने दुःख सहता है, सबकी गालिया सुनता है और हम यहीं काल की कैद में खुद को आजाद समझ , आजादी आजादी करने में लगे हुए है।
भाई साहब जरा ध्यान दो या तो वो भगवान पागल है, जो कहता है की दोबारा जन्म मरण में ना आना ही असली आजादी है, या हम ही कुछ ज्यादा समजदार हो गए है,
थोडा विचार करो भाइयो, जब कोई मरता है तो हम कहते है की इसकी मुक्ति हो गई, मतलब किसी बन्धन में बंद था, तभी मुक्ति शब्द प्रयोग किया और बन्धन नहीं है तो आजादी किस बात की?
कोई कहता है, ठीक समय पर निकल गया जो आगे के झमेले ना देखने पड़े, इसका भी यही मतलब है की अगर यहां ऐसे ही बेमतलब के झमेले है तो आजादी किस बात की?
किसी के भी मरने का यहां एक पल का भी भरोसा नही, जबकि आजादी का मतलब तो ये होता है की आजाद होने के बाद अब चैन से रहेंगे, तो जब यहां रहने का एक पल का भी भरोसा नही तो ये आजादी किस बात की?
अगर मुर्गे कसाई के पिंजरे में आजादी मनाने लग जाए, तो लोग कितना हंसेंगे उन मुर्गो पर, उन्ही के जशन में उन्हीं को खा जायेंगे, ठीक यही हाल हमारा है, क्या होती है आजादी
अगर हम आजाद ही है तो ये हर रोज धरने, प्रदर्शन, पुलिस, कमांडो, गरीबों पर अत्याचार, रेप,लाचार मासूमो की मौत ये सब क्या है?
क्या यही आजादी है????
यंहा हर साल रेप, मर्डर, चोरी, डकैती के केस बढ़ते जा रहे है, क्या यही आजादी है, यहां की?
क्या इसी का जशन चल रहा है आज??????? क्या होती है आजादी
असली आजादी हमें तब मनानी चाहिए, जिस दिन पूरे गुरु से यथार्थ भगति विधि को लेकर इस काल की गुलामी को तोड़कर निजघर सतलोक/सच्चखण्ड/ऋतधाम पहुंच जायेंगे, काल के पिंजरे में आजादी किस बात की, आजादी तो तब होगी भाई जब हम अपने खुद के घर सतलोक में बैठ जायेंगे, जँहा कोई हमारे आजादी के जशन में विघ्न ना डाल सके, यँहा की तरह नहीं की जशन आजादी का है, पर मनाया डर के ख़ौफ में जा रहा है कहीं कोई माहौल ना बिगाड़ दे! क्या होती है आजादी
उम्मीद करता हूं दोस्तों परमात्मा द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी कृपया पसंद आई है तो लाइक कमेंट और शेयर जरूर करें ऐसी और भी ज्ञानवर्धक जानकारी कथाएं दोहे सवैया छंद आदि पढ़ने के लिए कृपया नीचे दी गई समरी पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
1 ॐ मंत्र का रहस्य 2 भगवत गीता के गूढ़ रहस्य 3 क्या है वास्तविक आजादी 4 कर नैनो दीदार 5 रक्षाबंधन कैसे मनाएं 6 तंबाकू की उत्पत्ति कथा 7 नशा करता है नाश 8 गृहस्थ जीवन कैसे जीना चाहिए 9 भगवान का संविधान 10 सतगुरु हेलो मारियो रे 11 सुखमय जीवन की दिनचर्या 12 दयानंद सरस्वती के धार्मिक विचार 13 ऊंट की कहानी 14 रविदास जी की वाणी 15 अन्नपूर्णा स्तोत्रम 16 भगवान को कैसे प्रसन्न करें 17 गोस्वामी समाज का इतिहास 18 शिवरात्रि पर विशेष 19 क्या कबीर साहेब भगवान है? 20 शंकराचार्य जी का जीवन परिचय 21 यह है वास्तविक गीता सार 22 आत्मबोध जीव ईश और जगत 23 आध्यात्मिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी 24 मकर सक्रांति 2022 25 दहेज प्रथा एक अभिशाप 26 कबीर इज गॉड इन हिंदी 27 भक्तों के लक्षण 28 बलात्कार रोकने के कुछ अचूक उपाय 29 श्राद्ध पूजन की विधि 30 ब्रह्मा विष्णु महेश की उत्पत्ति कैसे हुई 31 गणेश चतुर्थी मराठी 32 सत भक्ति करने के अद्भुत लाभ 33 हजरत मोहम्मद नु जीवन परिचय 34 हजरत मोहम्मद जीवन परिचय बांग्ला 35 शराब छुड़ाने का रामबाण इलाज 36 आध्यात्मिक प्रश्न और उत्तर 37 सृष्टि रचना के रहस्यों का खुलासा 38 फजाईले आमाल के हकीकत 39 सच्चे संत के क्या लक्षण होते हैं? 40 अल्लाह कैसा है कुरान पाक में 41 कौन थे वीर विक्रमादित्य 42 कौन है सृष्टि का रचियता 43 आत्महत्या कोई समाधान नहीं है! 44 कबीर सर्वानंद ज्ञान चर्चा 45 हज़रत ईसा मसीह कौन थे? 46 हज़रत मोहम्मद साहब की जीवनी 47 फजाईले आमाल के हकीकत
हमारे यूट्यूब चैनल पर सुनने के लिए नीचे दिए समरी पर क्लिक कीजिए 👇
कवि गंग के दोहे सुनने के लिए👉 (click here)
गिरधर की कुंडलियाँ सुनने के लिए👉 (click here)
धर्म क्या है ? सुनने के लिए👉 (click here)