शराब छुड़ानेका रामबाण

नशा सर्वप्रथम तो इंसान को शैतान बनाता है फिर शरीर का नाश हृदय है। शरीर के चार महत्वपूर्ण अंग हैं फेफड़े, लीवर, गुर्दे, हृदय। शराब सबसे प्रथम इन चारों अंगों को खराब करती है। इन सब से निजात पाने के लिए सतभक्ति से शराब छूट सकती है। आज संत रामपाल जी से उपदेश लेकर बहुत लोग शराब छोड़ चुके हैं और उनके परिवार में खुशहाली आई है। संत गरीबदास जी अपनी वाणी में कहते है-सुरापान मद्य मांसाहारी, गवन करे भोगे पर नारी।सत्तर जन्म कटत हैं शीशम, साक्षी साहिब हैं जगदीशम।। शराब छुड़ानेका रामबाण
सुरापान व मांस आदि खाने का अंजाम जब इतना बुरा है तो इससे त्यागने में ही भलाई है। परमात्मा कबीर साहेब जी अपनी अमर वाणी में कहते हैंमदिरा(शराब) पीवे कड़वा पानी
सत्तर जन्म कुत्ते के जानी।।शराब पीने से 70 जन्म तक कुत्ता बनने की सजा मिलेगी। ये खुद परमात्मा ने बताया है। आज ही त्यागें ऐसी बुरी वस्तु को। शराब छुड़ानेका रामबाण
शराब छुड़ानेका रामबाण उपाय

” सुरा पान से हानि मती करी हवे काम बेहोश नारी महतारी उभय भोगे गिने ना दोष” मदिरापान करने वाले व्यक्ति की बुद्धि का नाश हो जाता है वह बेहोश हो जाता है ऐसी बेहोशी में वह अपनी पत्नी व मां को एक समान देखता है इसलिए ऐसे घृणित द्रव्य को नहीं पीना चाहिए शराब को छोड़कर और भी समाज में बहुत प्रकार के व्यंसन है गांजा सुल्फा अफिम तमाखु को सौ नारी जारी करे सुरा पान सौ बार 1 चिलम हूक्का भरे डूबे कालिधार सौबार स्त्री गमन करने से सौ बार की दारु पीने से जितना पाप लगता है उतना पाप सिर्फ एक चिलम हुक्का पीने मात्र से लग जाता है। शराब छुड़ानेका रामबाण
इसलिए समाज के सभ्य व्यक्ति को चाहिए कि वह नशा करने से बचें अगर आप वाकई में नशा करने से दुखी है और छोड़ना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अति उत्तम उपाय यह है कि जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा लेकर आप कोई भी प्रकार का नशा छोड़ सकते हो और आज रामपाल जी महाराज के करोड़ों अनुयाई आपके समक्ष एक जीता जागता प्रमाण है। शराब छुड़ानेका रामबाण
अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा संक्षिप्त जानकारी के लिए आशा करता हूं कि नशा केेेेे ऊपर मेरी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी धन्यवद