मंगलवार व्रत कथा
मंगलवार व्रत की विधि
सर्वसुख, राजसम्मान तथा पुत्र प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत करना शुभ है । इसे 21 सप्ताह लगातार करना चाहिए। लाल पुष्प, लाल चन्दन, लाल फल अथवा लाल मिष्ठान से हनुमान जी का पूजन करें। लाल वस्त्र धारण करें। कथा पढ़ने-सुनने के बाद, हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक तथा बजरंग बाण का पाठ करने से शीघ्र फल प्राप्त होता है ।
मंगलवार व्रत की कथा
एक ब्राह्मण दम्पत्ति के कोई सन्तान न थी, जिस कारण पति-पत्नी दोनों दुःखी थे। एक समय वह ब्राह्मण हनुमान जी की पूजा हेतु वन में चला गया। वहाँ वह पूजा के साथ महावीर से एक पुत्र की कामना किया करता । घर पर उसकी पत्नी भी पुत्र प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत किया करती थी । मंगल के दिन व्रत के अन्त में भोजन बनाकर हुनमान जी को भोग लगान के बाद स्वय भोजन ग्रहण करती थी। एक बार कोई व्रत आ गया जिसके कारण ब्राह्मणी भोजन न बना सकी, और हनुमान का भोग भी नहीं लगा । वह अपने मन में ऐसा प्रण करके सो गई कि अब अगले मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाकर ही अन्न ग्रहण करूंगी। वह भूखी प्यासी छः दिन पड़ी रही । मंगलवार के दिन उसे मूर्छा आ गई। हनुमान जी उसकी लगन और निष्ठा को देखकर प्रसन्न हो गए। उन्होंने उसे दर्शन दिए और कहा- “मैं तुमसग अति प्रसन्न हूँ। मैं तुम्हें एक सुन्दर बालक देता हूँ, जो तेरी बहुत सेवा किया करेगा।” हनुमानजी मंगल को बाल रूप से उसको दर्शन देकर अनतर्ध्यान हो गए। सुन्दर बालक पाकर ब्राह्मणी अति प्रसन्न हुई। ब्राह्मणी ने बालक का नाम मंगल रखा। कुछ समय पश्चात् ब्राह्मण वन से लौटकर आया। एक प्रसन्नचित्त मंगलवार व्रत कथा
सुन्दर बालक को घर में क्रीड़ा करते देखकर, ब्राह्मण ने अपनी पत्नी से पूछा- ‘यह बालक कौन है?” पत्नी ने कहा-” मंगलवार व्रत कथा
मंगलवार के व्रत से प्रसन्न हो हनुमानजी ने दर्शन देकर मुझे यह बालक दिया है ।” ब्राह्मण को पत्नी की बात पर विश्वास नहीं हुआ। उसने सोचा यह कुल्टा, व्यभिचारिणी अपनी कलुषता छिपाने के लिए बात बना रही है ।
एक दिन ब्राह्मण कुएँ पर पानी भरने गया तो ब्राह्मणी ने कहा कि मंगल को भी अपने साथ ले जाओ। ब्राह्मण मंगल को साथ ले गया परन्तु वह उस बालक को नाजायज मानता था इसलिए उसे कुएँ में डालकर पानी भरकर घर वापस आ गया। ब्राह्मणी ने ब्राह्मण से पूछा कि मंगल कहाँ है। तभी मंगल मुस्कराता हुआ घर वापस आ गया। उसे वापस आया देख ब्राह्मण आश्चर्यचकित हुआ। रात्रि में उस ब्राह्मण से हनुमानजी ने स्वप्न में कहा-“यह बालक मैंने दिया है तुम पत्नी को कुल्टा क्यों कहते हो?” मंगलवार व्रत कथा
ब्राह्मण यह सत्य जानकर हर्षित हुआ। इसके बाद वह ब्राह्मण दम्पत्ति मंगल का व्रत रख अपना जीवन आनन्दपूर्वक व्यतीत करने लगे। जो मनुष्य मंगलवार व्रत कथा को पढ़ता है या सुनता है और नियम से व्रत रखता है हनुमान जी की कृपा से सब कष्ट दूर होकर उसे सर्व सुख प्राप्त होते हैं। मंगलवार व्रत कथा
सोमवार व्रत के नियम । सोमवार व्रत के लाभ
सोलह शुक्रवार व्रत कथा