मेरे तो गिरधर गोपाल lyrics
मेरे तो गिरधर गोपाल…
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई।। मेरे तो…
तात मात भ्रात बंधु आपनो न कोई।
छांड़ि दई कुल की कानि, का करिहै कोई।
संतन ढिग बैठि-बैठि, लोक-लाज खोई ।। मेरे तो…
चुमरी के किये टूक ओढ़ लीन्हीं लोई ।
मोती मूँगे उतार बनमाला पोई । मेरे तो…
ॲसुवन जल सींच-सींच, प्रेम बेलि बोई।
अब तो बेल फैल गई, आनंद फल होई ।। मेरे तो…
मेरे तो गिरधर गोपाल lyrics
दूध की मथनिया बड़े प्रेम से बिलोई,
माखन जब काढ़ि लियो छाछ पीये कोई ।। मेरे तो…
भगत देख राजी हुई, जगत देख रोई।
दासी ‘मीरा’ लाल गिरधर तारो अब मोहीं ।।
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई ।।
ज्यादा पढ़ने के लिए कृपया यहाँ नीचे समरी पर क्लिक करें 👇
(1) पेला पेला देवरे गजानंद सिमरो
गिगन में जाए खड़ी प्रश्न उत्तर वाणी
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो ना कोई
Pingback: मैं तो गिरधर के रंग राती lyrics
Pingback: सत री संगत सुख पावो lyrics