केसर रल गई गारा में भजन lyrics । नुगरो रे मुडे राम नही आवे

केसर रल गई गारा में भजन lyrics

सन्त श्री अमर नाथ जी की वाणी

भजन

नुगरा रे मुड़े राम नहीं आवे, केशर रल गई गारा में।।
पापी रे मुड़े राम नहीं आवे, केशर रल गई गारा में।।

मानखो जमारो ऐलोमत खोवो, सुकरत करलो जमारा में ॥ टेर ॥

(1) भैंस पदमणी ने हार पहरायो, वा कोई जाणे हारा में।
ओढ़ न जाणे पहर न जाणे, जनम गमायो गारा में।।

(2) काँच महल में कुती सुलाई, रंग महल सोबारा में।
एक काँच में दोय दोय कुतिया, भुस-भुस मरी जमारा में।।

(3) हीरा ले मूरखा ने दीना, बैठो दलवा सारा ने।
हीरा से गत जौहरी जाणे, कांई खबर गवारा ने।।

(4) शील धर्म आदु मार्ग, दया धर्म तलवारा ने।
अमरनाथ सन्तो रे शरणे, जीत गयो जम द्वारो ने।।

केसर रल गई गारा में भजन lyrics

यह भजन संत अमर नाथ जी महाराज द्वारा रचित उपदेश की वाणी पर आधारित है इस भजन के माध्यम से संत जी बताना चाहते हैं कि नुगरे और पापी लोगो के मुह से परमात्मा का नाम नही निकलता है इस पर अनेकानेक उदाहरण के माध्यम से संत महापुरुष हमे समझा रहे हैं। केसर रल गई गारा में भजन lyrics उन्होंने अपने अनमोल मनुष्य जीवन रूपी केसर को मिटी में मिला दिया है।

इस भजन को यूट्यूब पर सुनने के लिए यहाँ 【 क्लिक करें

और अधिक पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 👇⤵️

मैं थाने सिमरू गजानन देवा भजन लिरिक्स

पेला पेला देव रे गजा रे नन्द सिमरो भजन लिरिक्स

पूजो पांचो ही देवा भजन लिरिक्स

मनावो साधो गवरी रो लाल भजन लिरिक्स

गणपत देव रे मनाता भजन लिरिक्स

गुरु बिन घोर अंधेरा भजन लिरिक्स

संतो मैं बाबा बहुरंगी भजन लिरिक्स

संतो सुनो विड़द भक्ति रा भजन लिरिक्स

संतो भाई अविगत लिखियो ना जाई भजन लिरिक्स

अब हम गुरु गम आतम चीन्हा भजन लिरिक्स

काया ने सिणगार कोयलिया भजन लिरिक्स

मत कर भोली आत्मा भजन लिरिक्स

जिस मालिक ने सृष्टि रचाई भजन लिरिक्स

अब मेरी सुरता भजन में लागी भजन लिरिक्स

0 thoughts on “केसर रल गई गारा में भजन lyrics । नुगरो रे मुडे राम नही आवे”

  1. Pingback: बलिहारी जावू मारा सतगुरू ने lyrics

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top