महाराज गजानन आवो lyrics
दोहा
सुडांला स्याय करे तो पूरे मन आस ।
भाग चलावे गाडला उजड़ पाले बाग।।

(1) महाराजा गजानन आवो नी, म्हारी सभा में रंग बरसावोनी ।।
(2) रणक भवन सूं आप पधारो, संग में रिद्धि सिद्धि लावो नी ।।
(3) ऊंचे आसन आप विराजो, दुनिया ने दरश दिखावो नी ।।
(4) लाडू पेड़ा और जलेबी, मोदक भोग लगावो नी ।।
(5) पार्वती के तुम हो लाला, सदा रहो शिवजी के पासा ।।
(6) ‘सूरदास’ गणपत गुण गावे, यति जति संग में लावोजी ।।

महाराज गजानन आवो lyrics
मुझे उम्मीद है मित्रों की यह गजानन जी के भजन पद रचना आपको पसंद आई होगी अगर भजन पसंद आए तो कृपया लाइक करें कमेंट करें एवं अपने प्रिय दोस्तों में शेयर जरुर करें साथ-साथ अगर आप अन्य कवियों संतो के भजन पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक समरी पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। धंयवाद!
मेरे प्रिये मित्रों से एक प्राथना है कि आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें और अपना छोटा भाई समझ कर स्पोर्ट जरूर करें भजनों का चैनल है। 🔜 【 क्लिक करें 】